अमित तिवारी हिन्दू समाज पार्टी के जिला प्रभारी बनाये गये 
जन एक्सप्रेस /  नरेन्द्र कुमार वर्मा।

लखीमपुर-खीरी ।हिन्दू समाज पाट्री के जिला प्रभारी पद पर प्रदेश प्रभारी ने मनोनयन पत्र दिया है।

हिंदू समाज पाट्री के प्रदेश प्रभारी गौरव वर्मा अधिवक्ता  ने जिला लखीमपुर खीरी प्रभारी अमित तिवारी को बनाया है। अमित तिवारी ने बताया कि संगठन ने मुझे तो दायित्व सौंपा है मै उसका निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी से करूंगा व जिले में संगठन का बहद रूप से विस्तार किया जायेगा।शोषित गरीब मजरूम के लिये संगठन उनके हको के लिये हमेशा संघर्ष करेगा ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जाये।एक अच्छे हिन्दू संगठन का विस्तार होगा।जिले की सभी ब्लाक तहसील में संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिये प्रदेश प्रभारी गौरव वर्मा जी के निर्देशो का पालन किया जायेगा।इस दौरान अमित तिवारी को लोगो ने बधाई व शुभकामना संदेश दिया है।