जन एक्सप्रेस / किशन कश्यप
लखीमपुर खीरी। मंगलवार को मा0 भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होनें ई0वी0एम0 के रखरखाव, वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था तथा उनकी भौतिक स्थिति की जांच की। डीएम ने निर्वाचक विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से ई0वी0एम0 और वी0वी0 पैट के सम्बन्ध में जानकारी ली।इस दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों मे से राष्ट्रीय लोक दल के पं0 शिव प्रसाद ़िद्ववेदी, इण्डियन नेशल कांग्रेस के पदाधिकारी रवि गोस्वामी, समाजवादी पार्टी के अजय कुमार सिंह एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।