गौरीफंटा बॉर्डर पर अभी नहीं पहुंची बिजली, रवि गुप्ता ने दिया ज्ञापन



जन एक्सप्रेस संवाददाता

पलिया कलां खीरी। पलिया कलां खीरी में लगातार की जा रही विद्युत कटौती से क्षेत्र की जनता में उबाल है इस बावत रवि गुप्ता ने ज्ञापन दियाऔर जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक किए जाने की मांग रखी। पलिया नगर क्षेत्र में लगातार की जा रही अघोषित विद्युत कटौती एवं गौरीफंटा बॉर्डर पर अभी तक बिजली ना पहुंचने के कारण सभी सरकारी संस्थान जिसको लेकर पलिया नगर व क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग के खिलाफ आम जनमानस का गुस्सा चरम सीमा पर पहुंच चुका है।आज इसी क्रम में जनता की आवाज को आगे बढ़ाते हुए पलिया नगर के तेजतर्रार एवं वरिष्ठ समाजसेवी, व्यापारी नेता ,रवि गुप्ता पलिया हाइडल स्थित विद्युत विभाग के ऑफिस पहुंचे। जहां पर रवि गुप्ता ने 2 पन्नों का ज्ञापन जिसमें पलिया नगर में की जा रही विद्युत कटौती को तत्काल बंद करने एवं गौरीफंटा बॉर्डर पर तुरंत बिजली व्यवस्था चालू किए जाने की मांग को लेकर  ज्ञापन एसडीओ पलिया संजय कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होंने तुरंत बिजली व्यवस्था को सही किए जाने की मांग रखकर चेतावनी भरे लहजे में पलिया नगर क्षेत्र व बॉर्डर पर तुरंत विद्युत व्यवस्था बहाल कर लोगों की परेशानी दूर करने की बात जोरदार तरीके से रखी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर नत्थू सिंह,आकाश गुप्ता एवं कमल नाग मौजूद रहे,, साथ ही साथ बताते चलें ग्वारी फंटा बॉर्डर पर इस समय बिजली व्यवस्था का ना होना राष्ट्रीय सम्मान पर भी एक ठेस है इसलिए इसके लिए रवि गुप्ता पहले भी कई बार प्रयास कर चुके हैं।