जन एक्सप्रेस संवाददाता।
पलियाकलां-खीरी। विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचे भाजपा विधायक रोमी साहनी ने दर्जनों पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपने अपने घरों के बाहर एक पौधा अवश्य लगाएं जाने की अपील की। इस दौरान विधायक में मौजूद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया।सोमवार की देर रात से शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला मंगलवार दोपहर तक जारी रहा। बारिश के बीच पलिया विधानसभा के मकनपुर सहित कई गांवों में पहुंचे भाजपा विधायक रोमी साहनी ने छायादार व फलदार दर्जनों पौधों का रोपण किया साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प भी कार्यकर्ताओं को दिलाया। विधायक ने कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण होते हैं और वह हमारे जीवन को बढ़ाते हुए प्रदूषण को दूर करते हैं। इसलिए हमारे जीवन में पर्यावरण का बहुत बड़ा योगदान है और हमें भी उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्यामानंद, वासुदेव आनंद, रिंटू शर्मा, डिंपल वर्मा,अभिनव मिश्रा, समीर कपूर आदि मौजूद रहे।