जन एक्सप्रेस / एसके सिंह
निघासन-खीरी। हरियाली व पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में वृक्षारोपण युद्ध स्तर पर किया गया।जिसमें लुधौरी रेंज क्षेत्र के जीतपुरवा में वन विभाग की जमीन पर खीरी सांसद अजय मिश्रा व डीएफओ समीर कुमार ने वृक्षारोपण किया वही अस्थाई गौशाला रकेहटी स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा व प्रधान पुत्र कुलदीप गुप्ता, सचिव आकाश अवस्थी,पशु चिकित्सा अधिकारी डां०अवधेश पटेल,पंचायत मित्र संजय गुप्ता ने वृक्षारोपण किया।इसके अलावा सीएचसी निघासन के प्रभारी लालजी पासी,कोतवाली परिसर में दिलेश कुमार सिंह तथा सभी परिषदीय विद्यालयों में भी वृक्षारोपण कर गांवों के हर सदस्य को एक-एक पेड़ लगाने व इसकी देखभाल करने की अपील की गयी।